ग़ाज़ीपुर पुलिस ने चोरी की दो अपाची बाइक पकड़ी, तमंचा और कारतूस के साथ 2 शातिर अपराधी गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के करण्डा थाना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को चोरी की दो अपाची मोटरसाइकिलें, एक अवैध देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और 630 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई करकटपुर गंगा पुल के पास की गई।
प्रभारी निरीक्षक राजनरायन के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि धरम्मरपुर मार्ग पर एक निर्माणाधीन मकान की सीढ़ी के पास चार युवक चोरी की बाइक खरीद-फरोख्त कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर चार में से दो आरोपी भागने में सफल रहे, जबकि पुलिस टीम ने पीछा कर दो अन्य को दबोच लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सागर चौधरी पुत्र जयप्रकाश चौधरी (निवासी मलहपुरवा, थाना करण्डा) और अर्जुन सिंह पुत्र सत्येन्द्र सिंह (निवासी ग्राम कुंड, थाना भानस, जनपद रोहतास, बिहार) के रूप में हुई है। फरार हुए आरोपियों में संदेश चौधरी पुत्र मोहन निषाद और अभिषेक उर्फ झब्बू चौधरी पुत्र बुद्धिराम चौधरी, दोनों निवासी मलहपुरवा, थाना करण्डा शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से .315 बोर का एक अवैध देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया। इसके अतिरिक्त, दो मोबाइल फोन और 630 रुपये नकद भी जब्त किए गए।
इस गिरफ्तारी अभियान में प्रभारी निरीक्षक राजनरायन, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार उपाध्याय (चौकी प्रभारी बड़सरा), कांस्टेबल विरेंद्र यादव, कांस्टेबल बृजभान यादव, कांस्टेबल विवेक पांडेय, कांस्टेबल संजय कुमार और कांस्टेबल सत्येंद्र दुबे शामिल थे।
करण्डा थाना पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस की सतर्कता और सक्रियता की विशेष सराहना की जा रही है।
