Today Breaking News

गाजीपुर पुलिस और बदमाश में मुठभेड़, एक बदमाश घायल, पांच आरोपी गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र में आज शनिवार भोर में पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। डिग्री इलायचीपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश अरबाज अली के दाहिने पैर में गोली लगी। अरबाज को घायल अवस्था में स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उसे गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया।

पुलिस ने मौके से चार अन्य बदमाशों शमशेर अली, मेराज, सरफराज और दिलशाद को भी गिरफ्तार किया। ये सभी खिजिरपुर, अलीनगर, थाना कोतवाली जमानियां के निवासी हैं।

गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक पिस्टल (.32 बोर), एक खोखा कारतूस (.32 बोर), एक जिंदा कारतूस (.32 बोर), एक देशी तमंचा (.315 बोर) और एक जिंदा कारतूस (.315 बोर) बरामद किया गया।


पुलिस उपाधीक्षक शेखर सेंगर ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ क्षेत्र में रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान, डिग्री इलायचीपुर गांव की तरफ से जमानियां रेलवे स्टेशन की ओर पैदल जाते हुए पांच संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए।

पुलिस टीम ने जब संदिग्धों को रोकने की कोशिश की और उनका पीछा किया, तो बदमाश अरबाज अली ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। संयोगवश, गोली किसी पुलिसकर्मी को नहीं लगी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें अरबाज के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।


डीएसपी सेंगर ने बताया कि भाग रहे अन्य चार बदमाशों को भी मौके से दबोच लिया गया। पकड़े गए सभी बदमाशों के खिलाफ पहले से कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
 
 '