गाजीपुर में मोबाइल और नकदी चोरी के आरोप में महिला गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां अंतर्गत नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के गोहदा गांव में चोरी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। झारखंड के लातेहार जिले की 45 वर्षीय नीतू नामक इस महिला को ग्रामीणों ने सुबह पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
पुलिस फिलहाल आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, दाउदनगर (जिला औरंगाबाद) के मजदूर गोहदा गांव में सरकारी नाला निर्माण कार्य के लिए ठहरे हुए थे। बीती रात जब मजदूर सो रहे थे, तब महिला उनके ठिकाने से लगभग 6 हजार रुपए नकद और एक मोबाइल फोन लेकर फरार हो गई।
आज सुबह करीब चार बजे मजदूरों के जागने पर उन्होंने अपने मोबाइल और सामान की तलाश की। सब कुछ अस्त-व्यस्त मिलने पर चोरी की पुष्टि हुई। बताया जा रहा है कि भागने से पहले महिला ने कामगार महिला मजदूरों की एक साड़ी पहन ली थी और अपनी साड़ी वहीं छोड़ दी थी।
बाद में वह क्षेत्र के नूरपुर स्थित एक चाय की दुकान पर दिखाई दी, जहां संदिग्ध गतिविधियों के चलते ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी किए गए रुपये और मोबाइल बरामद कर लिए गए। नाले निर्माण कार्य का संचालन कर रहे महेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि की है।
ग्रामीणों का कहना है कि महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं लग रहा था। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और पुलिस इन मामलों में असफल रही है। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पीड़ितों की तरफ से अभी कोई लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।
