Today Breaking News

गाजीपुर में लगातार बारिश से धान की फसलें डूबीं, आलू-गेहूं की बुवाई पर भी असर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। बीती रात तेज हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश के कारण खेतों में काटकर रखी गई धान की फसलें पूरी तरह पानी में डूब गई हैं। ग्रामीण इलाकों में खेतों की स्थिति तालाब जैसी हो गई है। कई जगहों पर किसान पानी में उतरकर अपनी डूबी हुई धान की फसल को बाहर निकालते हुए कैद हुए।
गाजीपुर सदर तहसील क्षेत्र के चौरई गांव निवासी किसान भसावन यादव ने बताया कि उन्होंने करीब 13 मंडे में धान की खेती की थी, जो अब पूरी तरह जलमग्न हो चुकी है। वे किसी तरह पानी से धान को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें धान के अंकुरित होने का डर सता रहा है, जिससे फसल का बच पाना बेहद मुश्किल लग रहा है।

भसावन यादव सहित कई किसानों का कहना है कि धान की फसल के नुकसान के बाद अब आने वाले दिनों में आलू और गेहूं की बुवाई पर भी असर पड़ेगा। खेतों में पानी भरने के कारण बुवाई में देरी होना तय है। किसानों ने चिंता व्यक्त की है कि यदि मौसम का यही मिजाज बना रहा, तो उनकी मुसीबतें और बढ़ जाएंगी। खेती से जुड़ी उनकी आर्थिक स्थिति पूरी तरह चरमरा जाएगी।
 
 '