Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में रेलवे स्टेशन पर 24 लाख 40 हजार रुपये नकद के साथ युवक गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी की संयुक्त टीम ने जमानियां रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को 24 लाख 40 हजार रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार शाम को की गई।
दिलदारनगर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक गणेश सिंह राणा के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान, शाम करीब 6:30 बजे 13006 डाउन पंजाब मेल ट्रेन में चढ़ते समय एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान घनश्याम वर्मा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह मऊ से सड़क मार्ग द्वारा जमानिया पहुंचा था और पंजाब मेल से कहीं जाने की तैयारी में था।

बरामद धनराशि के स्रोत की जांच जीआरपी और आयकर विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक नवीन कुमार, अरुण कुमार सिंह और प्रधान आरक्षी अंजनी कुमार गुप्ता शामिल थे। इस संबंध में दिलदारनगर आरपीएफ प्रभारी गणेश सिंह राणा ने बताया, "चेकिंग के दौरान 24 लाख 40 हजार रुपये के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया है, जिसकी आगे की जांच की जा रही है।"
 
 '