Today Breaking News

गाजीपुर में हाईवे पर गिरा विशालकाय पेड़, बड़ा हादसा टला

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर-बलिया नेशनल हाईवे (एनएच-31) पर शुक्रवार को तेज बारिश के दौरान एक विशालकाय आम का पेड़ सड़क पर गिर गया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। स्थानीय राहगीरों ने तत्काल कटवां मोड़ चौकी पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वन विभाग को बुलाया।
वन विभाग की टीम ने जल्द ही पहुंचकर पेड़ को काटकर सड़क से हटाने का काम शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद हाईवे पर आवागमन फिर से सुचारू रूप से बहाल कर दिया गया। गनीमत रही कि जिस समय पेड़ गिरा, उस दौरान वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि उस वक्त कोई गाड़ी वहां से निकल रही होती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। पेड़ हटाए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस तथा वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
 
 '