Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर एसपी ने 2 उपनिरीक्षक को निलंबित किया, चौकी इंचार्ज सहित एक लाइन हाजिर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने गुरुवार को चोरी के मामलों की विवेचना में लापरवाही बरतने पर दो उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया है। एक अन्य उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर किया गया है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
निलंबित किए गए अधिकारियों में जमानियां कोतवाली के स्टेशन बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विवेक पाठक और उनसे पहले इस चौकी पर तैनात रहे उपनिरीक्षक अशोक सिंह शामिल हैं। इन पर चोरी के दर्ज मुकदमों की जांच में ढिलाई बरतने का आरोप है।

इसी मामले में देवैथा चौकी प्रभारी अरुण पांडेय को भी लाइन हाजिर किया गया है। एसपी की इस कार्रवाई को विभागीय लापरवाही पर सख्त रुख के तौर पर देखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई कोतवाली से सटे सेवानिवृत्त मत्स्य अधिकारी नंद दुबे के घर 8 जून की रात हुई चोरी और बरुईन गांव निवासी हृदय नारायण यादव के घर हुई लाखों की चोरी सहित कुछ अन्य मामलों की विवेचना में हीलाहवाली के कारण हुई है। विवेक पाठक की स्टेशन बाजार चौकी पर तैनाती तीन माह पहले ही हुई थी।

प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि एसपी ने लापरवाही बरतने पर स्टेशन चौकी प्रभारी विवेक पाठक और पूर्व में तैनात रहे उपनिरीक्षक अशोक कुमार को निलंबित किया है, जबकि देवैथा चौकी प्रभारी अरुण पांडेय को लाइन हाजिर किया गया है।

गौरतलब है कि हाल ही में कोतवाली में तैनात आरक्षी नीरज अनुरागी को पशु तस्करों से पैसे लेने के आरोप में एसपी ने लाइन हाजिर किया था।
 
 '