गाजीपुर में पुलिस से मुठभेड़, तीन गौ तस्कर गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में पुलिस और अंतर्जनपदीय गौ तस्करों के बीच मंगलवार शाम मुठभेड़ हुई। इस दौरान तीन तस्करों को गोली लगने से वे घायल हो गए, जबकि तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से छह गोवंश, तीन अवैध तमंचे और दो वाहन बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई स्वाट टीम, थाना जंगीपुर और थाना बिरनो पुलिस ने संयुक्त रूप से की। जंगीपुर-गोरखपुर हाईवे पर रसूलाबाद और देवकथिया मोड़ के पास पुलिस ने तेज रफ्तार पिकअप और स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया। इस पर तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें तीन तस्कर घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मुठभेड़ में घायल हुए तस्करों में मोहम्मद सुहेल खान (गया), शशिकांत राणा (चंदौली) और रंजीत कुमार (जौनपुर) शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए अन्य तस्करों की पहचान युवराज कुमार (जौनपुर), अजीत यादव (प्रतापगढ़) और सर्वेश यादव (प्रतापगढ़) के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके से तीन अवैध तमंचा 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस, एक स्कॉर्पियो, एक पिकअप वाहन और छह गोवंश बरामद किए। इस अभियान में स्वाट प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा, थाना बिरनो प्रभारी बालेंद्र कुमार और थाना जंगीपुर प्रभारी अतुल मिश्रा की टीम शामिल थी। पुलिस ने अंतर-जिला गौ तस्करी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
