गाजीपुर में जमीनी विवाद में पड़ोसियों ने घर में घुसकर हथौड़े से किया हमला, 3 घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के शादियाबाद शाहपुर शमशेर खां गांव में शुक्रवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गई। पड़ोसियों ने लोहे के हथौड़े से एक ही परिवार के तीन सदस्यों पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
हमले में अहमद खान, उनकी पत्नी शबनम बेगम और बेटी शबा परवीन (25) के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने तत्काल तीनों को मनिहारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। वहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पहले जिला अस्पताल और फिर वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
घायल शबा परवीन ने बताया कि यह जमीनी विवाद कई वर्षों से चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले भी विपक्षियों ने जानलेवा हमला करने की कोशिश की थी, जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी। इसी कारण हमलावरों के हौसले बुलंद हुए। शबा के अनुसार, शुक्रवार सुबह जब उनका परिवार घर का काम कर रहा था, तभी हमलावरों ने पीछे से आकर लोहे के हथौड़े से सिर पर वार करना शुरू कर दिया। हमले में अहमद खान और शबनम बेगम मौके पर ही बेहोश हो गए।
इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार, शबनम बेगम की हालत अभी भी बेहद नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलने पर शादियाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। थाना प्रभारी श्यामजी यादव ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
