Today Breaking News

गाजीपुर के जंगीपुर मंडी में धान खरीद शुरू, SDM ने किया शुभारंभ, 15 क्विंटल की खरीद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए जंगीपुर मंडी समिति स्थित विपणन शाखा के धान खरीद केंद्र पर धान क्रय कार्य का शुभारंभ किया गया। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) दिनेश कुमार की उपस्थिति में हुए इस शुभारंभ अवसर पर ग्राम सहादतपुर निवासी कृषक परमानन्द से कुल 15 क्विंटल धान खरीदा गया।
इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुराग पाण्डेय, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी हेमन्त सिंह, केंद्र प्रभारी रामगोपाल यादव, विपणन निरीक्षक तथा मंडी निरीक्षक श्रीमती ऋषि सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मंडी परिसर में कुल पांच धान क्रय केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इनमें विपणन शाखा के दो, मंडी समिति के दो और भारतीय खाद्य निगम का एक केंद्र शामिल है। सभी केंद्रों पर खरीद से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।

अधिकारियों ने निर्देश दिए कि गत वर्ष धान या गेहूं बेचने वाले किसानों से संपर्क कर उन्हें पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित किया जाए। किसानों का धान "पहले आओ, पहले पाओ" के सिद्धांत पर खरीदा जाएगा और किसी भी किसान को अनावश्यक रूप से वापस नहीं भेजा जाएगा। सभी केंद्र प्रभारियों को किसानों के साथ शिष्टाचारपूर्ण व्यवहार करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

किसान भाइयों से अपील की गई है कि वे खाद्य विभाग के पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर शीघ्र पंजीकरण करा लें। इससे उनके धान का सत्यापन और खरीद प्रक्रिया समय पर एवं सुगमता से पूरी हो सकेगी।
 
 '