Today Breaking News

गाजीपुर में गोवंश तस्करी में दो गिरफ्तार, जेल भेजा; एक गाय बरामद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में दिलदारनगर पुलिस ने दो अभियुक्तों को गोवंश तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया । दिलदारनगर थाना के उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह चंदेल अपनी पुलिस टीम के साथ महना चौराहे के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने दो व्यक्तियों को गोवंश के साथ पकड़ा।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान राम प्रवेश राम (44 वर्ष) पुत्र मुन्ना राम और मुन्ना राम (46 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय तलुका राम के रूप में हुई है। ये दोनों रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नवली उत्तर मोहल्ला के निवासी हैं।

पुलिस ने इनके कब्जे से एक गाय बरामद की, जिसे वध के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। इस मामले में दिलदारनगर थाना में मु0अ0सं0 209/25 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

इस संबंध में थाना निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह चंदेल, हेड कांस्टेबल सुजीत सिंह और कांस्टेबल मनीष कुमार शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है, वहीं पुलिस ने क्षेत्र में गोवंश तस्करी पर रोक लगाने के लिए गश्त तेज कर दी है।
 
 '