Today Breaking News

गाजीपुर में महिला से छेड़छाड़, तीन युवकों पर केस दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां अंतर्गत नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 35 वर्षीय महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आज बुधवार को खेत जा रही महिला के साथ तीन युवकों ने अश्लील हरकतें कीं। पुलिस ने महिला की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के बाद से आरोपी युवक फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। हालांकि, अभी तक पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पाई है। पुलिस ने पीड़ित महिला को महिला आरक्षी की सुरक्षा में मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा है।

पुलिस को दी गई अपनी लिखित शिकायत में महिला ने बताया कि वह बुधवार को अपने घर से खेत की ओर जा रही थी। रास्ते में खेत से कुछ पहले करीब 25 से 30 वर्ष की आयु के तीन युवकों ने उसे देखते ही अश्लील बातें करना शुरू कर दिया और घूरने लगे।

महिला के विरोध करने पर युवकों को यह बात नागवार गुजरी। जब महिला अपने खेत की ओर आगे बढ़ी, तो तीनों युवक उसके पीछे हो लिए। महिला को शक हुआ और वह तेजी से घर की ओर निकलने लगी, लेकिन युवकों ने सुनसान रास्ता देखकर उसे घेर लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे।

महिला के शोर मचाने पर पकड़े जाने के डर से तीनों युवक उसे धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इसके बाद महिला सीधे अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजनों के साथ वह थाने पहुंची और तीनों युवकों के खिलाफ तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

नगसर हाल्ट थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष निरंकार प्रसाद ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और युवकों की तलाश तेजी से जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि महिला को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।
 
 '