गाजीपुर में बिहार विधानसभा चुनाव के चलते शराब की दुकानें रहेंगी बंद; बॉर्डर पर बढ़ी सख्ती
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिहार विधानसभा चुनाव के तहत बक्सर जिले में 6 नवंबर को मतदान होना है। इसे देखते हुए भदौरा ब्लॉक के बिहार सीमा से सटे इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विशेष रूप से गहमर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आदेश जारी किए हैं। इसके अनुसार, बिहार राज्य की सीमा से तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाली देसी शराब, कंपोजिट, मॉडल शॉप, बार और भांग की दुकानें मतदान से 48 घंटे पहले से लेकर मतदान समाप्त होने तक बंद रहेंगी।
इसके अतिरिक्त, 14 नवंबर को मतगणना के दिन, मतगणना स्थल से तीन किलोमीटर की परिधि में स्थित सभी आबकारी दुकानें पूरे दिन बंद रहेंगी।
गहमर के प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय ने बताया कि गहमर कोतवाली क्षेत्र में उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर पुलिस की सघन जांच और गश्त जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में सीमावर्ती बिहार के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकें आयोजित की गई हैं।
इन बैठकों के बाद से ही अवैध असलहा, मादक पदार्थों की तस्करी और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी और सख्ती बढ़ा दी गई है। सीमा क्षेत्र में पुलिस लगातार गश्त कर रही है ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
