गाजीपुर में नंदगंज रेलवे स्टेशन पर मजदूरों के दो गुट भिड़े, चार घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के नंदगंज रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात मालगाड़ी से ट्रक में माल उतारने के दौरान मजदूरों के दो गुट आपस में भिड़ गए। विवाद ट्रक लगाने की बारी को लेकर शुरू हुआ और देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। झड़प में चार मजदूर—बृजेश बिंद, विंध्याचल, कन्हैया और टीबू घायल हो गए। सभी को गाजीपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद मजदूरों में भारी आक्रोश देखा गया। शनिवार सुबह बड़ी संख्या में मजदूर स्टेशन परिसर में जुट गए और विरोध जताने लगे। इससे स्टेशन क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही रेलवे कर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया।
स्टेशन पर कल्टीवेटर के रूप में कार्यरत विनोद कुमार ने बताया कि विवाद गेहूं की बोरियों की लोडिंग के दौरान हुआ था। उनके मुताबिक, मालिक ने पहले से लगी गाड़ी को लोडिंग करने का निर्देश दिया था, लेकिन कुछ मजदूरों ने इसका विरोध किया और कहासुनी मारपीट में बदल गई।
विनोद कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि बीती रात कुछ लोगों ने मजदूरों को घेरकर धमकाया, जिससे नाराजगी और बढ़ गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल स्टेशन पर स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
