Today Breaking News

गाजीपुर में दो अंतरजनपदीय चैन स्नैचर गिरफ्तार, आभूषण और नगदी बरामद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले की सुहवल थाना पुलिस ने दो अंतरजनपदीय चैन स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज शुक्रवार को मेदनीपुर तारीघाट-बारा नेशनल हाईवे के पास वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर इन्हें पकड़ा। इनके पास से चोरी के 50 हजार रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और 20 हजार रुपये नकद बरामद किए गए।
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को थाने लाया गया, जहाँ उनसे पूछताछ की गई। बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए चैन स्नैचरों की पहचान सुघर राम (निवासी उसियां, थाना दिलदारनगर) और मुकेश कुमार (निवासी मलिया बगैचा, थाना रेवतीपुर) के रूप में हुई है। ये दोनों काफी शातिर अपराधी हैं।

इन पर सुहवल गाँव में आयोजित धनुष यज्ञ मेले के दौरान महिलाओं और एक युवक के गले से सोने का लॉकेट और सिकड़ी चुराने का आरोप है।

घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे। इस मामले में पटकनियां गाँव के जितेंद्र चौधरी ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी।


पूछताछ में चोरों ने बताया कि वे लंबे समय से इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। उन्होंने सोने की एक सिकड़ी 20 हजार रुपये में बेच दी थी, जबकि अन्य आभूषणों को बेचने की फिराक में थे।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष भोलानाथ सरोज, उपनिरीक्षक वीरेंद्र राय, भोलानाथ, धर्मेंद्र, जितेंद्र, कुलदीप बिंद और चंचल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

प्रभारी थानाध्यक्ष भोला नाथ सरोज ने बताया कि दो शातिर चैन स्नैचरों को दबोचा गया है,साथ ही उनके पास से चोरी के एक सोने की लाकेट और बीस हजार नकदी बरामद किया गया है,बताया कि दोनों का चालान कर दिया गया,जिन्हें कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेंज दिया।
 
 '