Today Breaking News

गाजीपुर में सरकारी आवास दिलाने के नाम पर महिला से ठगी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के बोगना गांव में सरकारी आवास दिलाने के नाम पर एक महिला से लाखों रुपये के आभूषण ठग लिए गए। बाइक सवार दो ठगों ने खुद को ब्लॉक कर्मचारी बताकर इस वारदात को अंजाम दिया।
बोगना गांव निवासी मोहन चौहान और उनकी पत्नी सिंधु चौहान खेत में धान काट रहे थे, तभी ठगों ने उन्हें निशाना बनाया। उन्होंने सिंधु चौहान को सरकारी आवास दिलाने का झांसा दिया।

ठगों ने महिला को लाखों रुपये का एक फर्जी चेक थमा दिया। इसके बाद उन्होंने 7,000 रुपये नकद की मांग की। उन्होंने सिंधु चौहान से कहा कि बैंक के पास सुनार के यहां आभूषण गिरवी रखकर पैसे ले लें और चेक से पैसे निकलने के बाद आभूषण छुड़ा लें।

ठगों ने महिला को आधार कार्ड लाने के लिए घर भेज दिया। इस दौरान उन्होंने उसके पति मोहन चौहान को बातों में उलझाए रखा और आभूषण लेकर फरार हो गए।

ठगी का एहसास होने पर पति-पत्नी ने शोर मचाया, जिससे मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मोहन चौहान ने तत्काल डायल 112 पर 50 हजार रुपये के आभूषणों की ठगी की सूचना दी।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी देर तक छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस संबंध में थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि अभी तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर तत्काल विधिक कार्रवाई की जाएगी।
 
 '