Today Breaking News

गाजीपुर में स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएड परीक्षा में 4 छात्र नकल करते पकड़े गए

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को बीएड 3rd सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान 4 छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा गया। आंतरिक उड़ाका दल ने चेकिंग अभियान चलाकर इन छात्रों को अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। जिसके बाद उन्हें तुरंत निष्कासित कर दिया गया।
पकड़े गए छात्रों के पास से नकल के लिए चिट और इयरफोन जैसे अनुचित साधन बरामद हुए। यह कार्रवाई बीएड तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान की गई, जहां आंतरिक उड़ाका दल ने औचक निरीक्षण किया।

स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर जिले के कुल आठ महाविद्यालयों के लिए परीक्षा केंद्र है। सोमवार को हुई तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 617 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 10 अनुपस्थित रहे। उपस्थित परीक्षार्थियों में से ही चार को नकल करते हुए पकड़ा गया।

आंतरिक उड़ाका दल में परीक्षा प्रभारी डॉ. रामधारी राम के साथ डॉ. कृष्णानंद चतुर्वेदी, डॉ. अवधेश पांडे, डॉ. देव प्रकाश राय, डॉ. विजय ओझा, डॉ. सतीश पांडे, डॉ. सुजीत, डॉ. नित्यानंद राय और डॉ. कंचन सिंह शामिल थे। टीम ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर यह कार्रवाई की।
 
 '