गाजीपुर में 12 साल से लापता शिक्षक को बीएसए का नोटिस
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मरदह ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कस्तुआ में तैनात सहायक अध्यापक विपिन कुमार वर्मा को बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। शिक्षक पिछले करीब 12 वर्षों से बिना किसी सूचना के लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में चर्चा तेज हो गई है।
बीएसए उपासना रानी वर्मा द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि शिक्षक विपिन कुमार वर्मा 18 जनवरी 2013 से विद्यालय से लगातार अनुपस्थित हैं। इसे गंभीर अनुशासनहीनता माना गया है।
खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) दीनानाथ साहनी की रिपोर्ट के अनुसार, विपिन कुमार वर्मा ने 31 मई 2007 को प्राथमिक विद्यालय टिसौरी में कार्यभार ग्रहण किया था। स्थानांतरण आदेशों के तहत वे बाद में प्राथमिक विद्यालय बहतुरा और फिर से टिसौरी में कार्यरत रहे। अभिलेखों के अनुसार, उन्होंने 12 जुलाई 2011 से 17 जनवरी 2013 तक प्राथमिक विद्यालय कस्तुआ में सेवा दी।
इसके बाद से वे बिना किसी पूर्व विभागीय सूचना के अनुपस्थित हैं। नोटिस में यह भी उल्लेख किया गया है कि उनकी लंबी अनुपस्थिति दर्शाती है कि शिक्षक के पद पर कार्य करने में उनकी रुचि नहीं है। बीएसए ने निर्देश दिया है कि नोटिस मिलने के बाद शिक्षक अपनी अनुपस्थिति के कारणों के साथ साक्ष्य प्रस्तुत करें। ऐसा न करने पर 18 जनवरी 2013 से उनकी सेवाएं समाप्त की जा सकती हैं, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शिक्षक की होगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 17 जनवरी 2013 को विपिन कुमार वर्मा ने प्राथमिक विद्यालय कस्तुआ से अन्य शिक्षकों को बताया था कि वे वैष्णो देवी मंदिर, जम्मू-कश्मीर दर्शन के लिए जा रहे हैं। इसके बाद से वे वापस नहीं लौटे। विभाग 12 वर्षों में उनकी स्थिति की पुष्टि नहीं कर पाया है, जो अभी भी एक अनसुलझा प्रश्न बना हुआ है।
इस संबंध में बीएसए उपासना रानी वर्मा ने बताया कि सहायक अध्यापक विपिन कुमार वर्मा लगभग 12 वर्षों से बिना सूचना के अनुपस्थित हैं। बीईओ की रिपोर्ट के आधार पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब न मिलने पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी।
