गाजीपुर में पीपा पुल का नहीं शुरू हुआ निर्माण, ग्रामीण आक्रोशित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा फिरोजपुर में पीपा पुल का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है। 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस पुल के निर्माण में देरी से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीण इस लापरवाही के लिए अधिकारियों और ठेकेदार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण की निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बावजूद कार्य पूरा नहीं हुआ है। इससे उन्हें अपनी खेती-बाड़ी के कामों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को गंगा नदी पार करने के बाद रात में ही वापस लौटना पड़ता है, जिससे उन्हें खेती के लिए जाने से पहले कई बार सोचना पड़ता है।
गुप्तेश्वर, मुजम्मिल खान, रामजी चौधरी, बृजेश और मनोज चौधरी सहित कई अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार की मनमानी का खामियाजा किसानों और क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी भी इस मामले में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जब इस संबंध में अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया जाता है, तो न तो विभाग के अधिकारी मौके पर मिलते हैं और न ही कोई सरकारी कर्मचारी बात करने को तैयार होता है। इस स्थिति से ग्रामीण बेहद परेशान हैं।
