Today Breaking News

गाजीपुर में कड़ाके की ठंड, पारा 1 डिग्री पर पहुंचा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है। न्यूनतम तापमान गिरकर 1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे सामान्य जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है। लोग घरों में रहने को मजबूर हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।
ठंड का असर धार्मिक गतिविधियों पर भी साफ दिख रहा है। आमतौर पर सुबह गंगा घाटों पर स्नान और पूजा-पाठ के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रहती थी, लेकिन अब वहां खामोशी छाई है। मंदिरों और घाटों पर भी सन्नाटा है।

कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने राहत के इंतजाम किए हैं। जिले में कुल 17 स्थानों पर रैन बसेरा बनाए गए हैं और 188 जगहों को अलाव के लिए चिन्हित किया गया है।

हालांकि, चिन्हित स्थानों में से फिलहाल केवल 54-55 जगहों पर ही अलाव जलाए जा रहे हैं। कई इलाकों में अलाव की व्यवस्था पूरी न होने से गरीब, मजदूर और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शीतलहर का सबसे ज्यादा असर गांवों, मोहल्लों और बाजारों में देखा जा रहा है। सुबह और रात के समय ठंड का प्रकोप इतना अधिक रहता है कि लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, जब तक तापमान में बढ़ोतरी नहीं होती, तब तक ठंड से राहत मिलने के आसार कम हैं।
 
 '