Mezbaan Dhaba Mardah Ghazipur: गाजीपुर में मेजबान ढाबा का उद्घाटन, घोसी के पूर्व सांसद ने मरदह में किया शुभारंभ
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मरदह क्षेत्र के केथवली स्थित मेन हाईवे पर मंगलवार दोपहर 'मेजबान ढाबा' (Mezbaan Dhaba Mardah Ghazipur) का शुभारंभ किया गया। घोसी के पूर्व सांसद अतुल राय ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। यह नया प्रतिष्ठान क्षेत्र के निवासियों और पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण बनने की उम्मीद है।
![]() |
| 'मेजबान ढाबा' (Mezbaan Dhaba Mardah Ghazipur) |
ढाबे के मालिक विक्रांत सिंह ने बताया कि इस परिसर में ढाबा, रेस्टोरेंट, वाटर पार्क, बैंक्वेट हॉल, बच्चों के लिए खेलकूद की सुविधाएं, खिलौने, विदेशी मिठाइयां और सऊदी अरब के दृश्यों जैसी कई आकर्षक चीजें उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि यह स्थान धीरे-धीरे पर्यटकों के लिए एक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है।
यहां आने वाले पर्यटक रेस्टोरेंट के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे और लंच व डिनर के लिए झील के सुंदर दृश्यों का लुत्फ उठा पाएंगे। रेस्टोरेंट में पारंपरिक कुकिंग तकनीकों का उपयोग करके नए-नए डिश सहित कई स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए जाएंगे।
यह रेस्टोरेंट पौष्टिक व्यंजनों पर केंद्रित है, जो आगंतुकों और मेहमानों को शानदार भोजन के साथ-साथ स्वच्छ वातावरण का अनुभव देगा। इसके बेसमेंट में बैठकर स्विमिंग पूल और प्राकृतिक दृश्यों का भी आनंद लिया जा सकता है।
कार्यक्रम का संयोजन चंदा सिंह ने किया। इस अवसर पर दिग्विजय सिंह, अश्विनी सिंह, प्रमोद सिंह, विजय, अभय विशाल, संतोष, रवि प्रकाश यादव, उमेश सिंह सहित कई क्षेत्रीय समाजसेवी उपस्थित रहे। अंत में, मेजबान ढाबा के मालिक विक्रांत सिंह ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।
