गाजीपुर में घर का ताला तोड़कर 50 हजार कैश-गहने चोरी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के अगस्ता सलामतपुर गांव में एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। बीती रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण और 50 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए।
घटना के समय घर की मालकिन पूनम देवी अपने परिवार के साथ चोचकपुर धाम दर्शन करने गई हुई थीं। इसी दौरान चोरों ने मुख्य गेट का ताला काटकर घर में प्रवेश किया। चोरों ने घर के अंदर कमरे में रखे बक्से को तोड़ दिया। वे सोने का हार, नथिया, मांग टीका, सोने की सिकड़ी, अंगूठी, झुमका, मंगलसूत्र और चांदी की पायल सहित नकदी लेकर फरार हो गए। रविवार को दर्शन के बाद जब परिवार घर लौटा, तो उन्होंने मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ पाया। कमरों में सामान बिखरा पड़ा था, जिससे चोरी का पता चला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित परिवार से तहरीर मिल गई है और मामले की गहन छानबीन की जा रही है। पुलिस जल्द ही इस चोरी का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।
