गाजीपुर में बिजली विभाग के बाबू ने की अभद्रता, कार्रवाई के दिए निर्देश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के विद्युत वितरण खंड प्रथम जंगीपुर के उपखंड जंगीपुर में कार्यरत बाबू शशिकांत कुशवाहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनकी कार्यशैली और उपभोक्ता से बातचीत के तरीके पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
वायरल वीडियो में बाबू शशिकांत कुशवाहा कथित तौर पर एक उपभोक्ता से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह मामला सामने आने के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है।
विभागीय अधिकारियों ने इस पूरे प्रकरण का संज्ञान लिया है। वीडियो के प्रकाश में आने के बाद विभाग ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है, जिसमें संबंधित अधिकारी और कर्मचारी की भूमिका की पड़ताल की जा रही है।
अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उचित विभागीय कार्रवाई की जाएगी। खन्ना ने स्पष्ट किया कि सेवा से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की अनुचित भाषा या व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। विभाग संबंधित कर्मी के स्थानांतरण और अनुशासनात्मक कार्रवाई पर भी विचार कर रहा है। विभाग ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद निष्पक्ष और ठोस कदम उठाए जाएंगे।
