गाजीपुर हाईवे पर ऑटो पलटा, सभी यात्री सुरक्षित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर-वाराणसी हाईवे पर बिरनो शेखपुर के पास जंगीपुर कट पर एक ऑटो पलट गया। इस ऑटो में चार महिलाएं, दो पुरुष और दो छोटे बच्चों सहित कुल आठ यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित रहे और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।
यह ऑटो दुल्लहपुर से गाजीपुर स्टेशन जा रहा था। जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर जंगीपुर कट के डिवाइडर से टकराकर पलट गया। यह घटना बिरनो शेखपुर मऊ-बनारस हाईवे के बीच हुई।
हादसे में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद यात्रियों ने दूसरा ऑटो बुलाया और अपनी गाजीपुर की यात्रा जारी रखी।
