गाजीपुर में कुत्ते को बचाने में नदी में गिरी एंबुलेंस
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के डहरा कलां में एक निजी एंबुलेंस कुत्ते को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर एकौझी नदी में पलट गई। गनीमत रही कि एंबुलेंस खाली थी और उसमें केवल चालक मौजूद था, जिसने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली।
यह घटना तब हुई जब औराई के गिर्द बड़ागांव निवासी 26 वर्षीय चालक अल्ताफ पुत्र अकबर एक शव को गोहना मोहम्मदाबाद पहुंचाकर लौट रहा था। रास्ते में अचानक एक कुत्ता सामने आ गया।
कुत्ते को बचाने के चक्कर में एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलटकर एकौझी नदी में जा गिरी। चालक अल्ताफ ने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस से छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई।
हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। चालक अल्ताफ खुद ही एंबुलेंस से बाहर निकला और अपने मालिक को घटना की सूचना दी। उसे मामूली चोटें आई थीं, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।
