Today Breaking News

गाजीपुर में नाबालिग पर डंडे से हमला, सिर फटा, पांच लोगों पर केस दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में एक नाबालिग लड़के पर डंडे से हमला किया गया है। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की मां की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

खजूरी निवासी सरिता देवी पत्नी जवाहिर कुशवाहा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनका नाबालिग पुत्र पवन करीब 10 दिन पहले खेत में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान विपक्षीगण का गुफरान साह से विवाद हो गया था, जिसमें पवन ने बीच-बचाव कर विवाद शांत कराया था।

सरिता देवी के अनुसार, इसी बात को लेकर विपक्षीगण ने उनके पुत्र पवन को घेर लिया। लाठी-डंडों से उस पर बुरी तरह हमला किया, जिससे पवन के सिर में गंभीर चोट आई और हाथ-पैर में भी जख्म हो गए। सिर में 9 टांके लगे हैं।

शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया, जिसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल पवन को तत्काल दिलदारनगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने सरिता देवी की तहरीर पर भीम चौधरी, गुड्डू चौधरी, रोहन चौधरी, मनोज चौधरी और सिंहासन के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

 
 '