गाजीपुर में घर में घुसकर युवती से अश्लीलता की कोशिश, युवक पर FIR, पुलिस जांच में जुटी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक पर घर में घुसकर युवती के साथ अश्लीलता का प्रयास करने का आरोप लगा है। बुधवार देर रात हुई इस घटना के बाद पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित के पिता ने दुल्लहपुर थाने में दी गई तहरीर में बताया कि 17 दिसंबर 2025, बुधवार की रात लगभग 12:30 बजे गांव का आफताब अंसारी उनके घर की चारदीवारी फांदकर अंदर घुस गया। इसके बाद वह उनकी बेटी के कमरे में चला गया। आफताब अंसारी जलालाबाद ग्राम सभा में प्रधान पद के प्रत्याशी मुर्तुजा अंसारी का भांजा बताया जा रहा है और वह उन्हीं के घर पर रहता है।
युवती के शोर मचाने पर घरवाले और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। उन्होंने आरोपी आफताब अंसारी को मौके पर ही पकड़ लिया। इस दौरान युवती के परिजनों ने घटना का वीडियो भी बनाया, जिसे पुलिस को जांच के लिए सौंपा गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।
दुल्लहपुर थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की गहनता से जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
