गाजीपुर में शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी भीषण आग, विस्फोट की आवाजों से दहशत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के नवाबगंज मोहल्ले में देर शाम एक मकान के दूसरे तल पर आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग ने जल्द ही विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और 112 पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर तुरंत पहुंच गई। हालांकि, गाजीपुर शहरी इलाके में सीवर पाइपलाइन के लिए सड़कों की खुदाई के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब एक घंटे देरी से पहुंची। इस देरी के चलते आग और भी विकराल हो गई और रह-रहकर विस्फोट की आवाजें भी सुनाई देती रहीं।
यह घटना कोतवाली इलाके के नवाबगंज मोहल्ले में विश्वनाथ सेठ के मकान में देर शाम हुई। मकान के दूसरे तल पर रखे फर्नीचर और अन्य सामान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। देखते ही देखते आग की लपटें घर के बाहर आने लगीं।
स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए घर के अंदर रखे गैस सिलेंडरों को तुरंत बाहर निकाल लिया। इनमें कुछ सिलेंडर भरे हुए थे और कुछ खाली। यदि ये सिलेंडर आग की चपेट में आ जाते तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी।
