गाजीपुर में किसानों ने NH-124D का निर्माण रोका, बिना नोटिस-मुआवजे जमीन पर मिट्टी डालने का आरोप
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 124-डी के निर्माण को लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के तालगांव मोलनापुर में किसानों ने सड़क निर्माण कार्य रोक दिया, जिससे मौके पर जेसीबी और डंपरों का काम ठप हो गया। किसानों का आरोप है कि बिना किसी लिखित नोटिस और मुआवजे के उनकी जमीन पर जबरन मिट्टी डाली जा रही थी।
प्रभावित किसानों ने बताया कि इस परियोजना से करीब 28 किसानों की जमीन प्रभावित हो रही है। उनका कहना है कि विभाग ने न तो उनसे सहमति ली और न ही कोई पूर्व सूचना दी। निर्माण कार्य एजेंसी द्वारा मिट्टी डालने का काम शुरू करते ही आक्रोशित किसान मौके पर पहुंचे और काम रोककर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति भी बन गई थी।
सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। हाईवे विभाग के टीम लीडर ए. के. सिंह ने बताया कि मुआवजे से संबंधित सीआरओ की फाइल तैयार है और भुगतान की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने किसानों से काम बाधित न करने की अपील करते हुए उप जिलाधिकारी से बातचीत कराने का आश्वासन दिया।
मामले में एडीएम भू-राजस्व आयुष चौधरी ने स्पष्ट किया कि प्रशासन को किसानों द्वारा एनएच-124डी का काम रोके जाने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि किसानों की भूमि का प्रथम और द्वितीय प्रकाशन पहले ही कराया जा चुका था, जबकि तीसरा प्रकाशन शेष था, जिसे अब पूरा कर लिया गया है।
