Today Breaking News

गाजीपुर में रेलवे प्रशासन ने जेसीबी से हटवाया अवैध अतिक्रमण

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में रेलवे प्रशासन ने शनिवार को गाजीपुर सिटी जोनल ट्रेनिंग सेंटर के सामने स्थित अपनी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया। इस कार्रवाई में जेसीबी मशीन का उपयोग किया गया और यह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
अभियान के दौरान, रेलवे की जमीन पर बनी लगभग तीन टीन शेड दुकानें, तीन गुमटियां, 20 फीट की बाउंड्री वॉल और 10x10 फुट का एक चबूतरा तोड़कर हटाया गया। रेलवे कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन के साथ मिलकर यह कार्रवाई की।

इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में सी.सी.ई./कार्य/गाजीपुर सिटी के पांच कर्मचारी और प्रभारी निरीक्षक, गाजीपुर सिटी के नेतृत्व में आठ पुलिसकर्मी मौजूद रहे। रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई से पहले नियमानुसार संबंधित स्थल पर मार्का नोटिस चस्पा कर सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की थीं।

उल्लेखनीय है कि रेलवे भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का यह अभियान लगातार जारी है। इससे पहले भी इसी क्रम में 32 टीन शेड दुकानें, 17 झुग्गी-झोपड़ियां, 10 गुमटियां और 12 पक्के चबूतरे हटाए जा चुके हैं। यह कार्रवाई रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस के समन्वय से की जा रही है।
 
 '