Today Breaking News

गाजीपुर में लेखपाल पर रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने का आरोप, बिना सूचना सड़क निर्माण

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र के कुंदर्शीपुर गांव में ग्राम प्रधान, हल्का लेखपाल और राजस्व निरीक्षक पर नियमों का उल्लंघन कर सड़क निर्माण का आरोप लगा है। आरोप है कि लेखपाल जय सिंह भारती अपने रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए बिना सूचना दिए चकमार्ग बनवा रहे हैं।

कुंदर्शीपुर निवासी फुलेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने जखनियां तहसील में मुख्य समाधान दिवस पर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी भूमिधरी गाटा संख्या 8 का नक्शा छोटा है और इस संबंध में अपर जिलाधिकारी भू/राजस्व, गाजीपुर के न्यायालय में नक्शा संशोधन का वाद लंबित है।

गुप्ता के अनुसार, उनकी भूमि से सटी सेक्टर रोड संख्या 2 भी इस निर्माण से प्रभावित हो रही है। उन्होंने तर्क दिया कि वाद लंबित रहते हुए वहां कोई सड़क नहीं बनाई जा सकती, क्योंकि इससे बाद में कब्जा लेने में दिक्कत होगी और भूमि की प्रकृति बदल जाएगी।

करमदेपुर निवासी जितेंद्र शर्मा, अतुल राय और आशीष राय ने भी बताया कि उनकी भूमिधरी आराजी नंबर 1 कुंदर्शीपुर में है। लेखपाल ने उन्हें बिना सूचना दिए जबरन उनके खेत में सड़क बनवाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर राजस्व निरीक्षक ने सभी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी, जबकि लेखपाल ने सरकारी एफआईआर में फंसाने की धमकी दी।

इस संबंध में हल्का लेखपाल जय सिंह भारती ने कहा कि चकरोड बिना किसी को सूचना दिए ही बनवाया जाता है। हालांकि, जब उनसे लंबित मुकदमे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने टालमटोल किया। उप जिलाधिकारी जखनियां ने इस मामले का संज्ञान लिया है।


 
 '