Today Breaking News

मगध एक्सप्रेस के जनरल कोच में धमाका, चलती ट्रेन से यात्री कूदे, कई घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. झिंगुरा और पहाड़ा स्टेशनों के बीच शनिवार सुबह मगध एक्सप्रेस (20802) की एक जनरल बोगी में फायर एक्सटिंग्यूशर का ढक्कन फटने से तेज धमाका हुआ और धुआं फैल गया। यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रोकी, लेकिन कई यात्री पहले ही कूदने से घायल हो गए। ट्रेन के चुनार पहुंचने पर इनका इलाज हुआ और डीडीयू जंक्शन पहुंचने पर एक बेहोश यात्री को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
एक यात्री के चेन पुलिंग करने पर ट्रेन चुनार स्टेशन पर रुकी। लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं ट्रेन के पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंचने पर हादसे में अचेत हुए यात्री को उतार कर अस्पताल पहुंचाया गया।

नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही डाउन 20802 मगध एक्सप्रेस शनिवार की सुबह 10:21 बजे मिर्जापुर से पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए चली थी। झिंगुरा पाकर पहाड़ा स्टेशन के पास ट्रेन के गार्ड बोगी से तीसरे जनरल कोच में फायर इंस्टीग्यूसर का ढक्कन फट गया। धमाके से यात्रियों में भगदड़ मच गई। ट्रेन रुकने के पहले ही कई यात्री चलती ट्रेन से नीचे कूद गए।

चेन पुलिंग होने पर लोको पायलट ने ट्रेन ट्रेन चुनार जंक्शन पर रोकी। यहां आरपीएफ और जीआरपी, वाणिज्य विभाग की टीम के साथ मेडिकल टीम भी पहुंची। चार जख्मी यात्रियों का प्राथमिक उपचार किया।
 
 '