Today Breaking News

गाजीपुर में धान लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप की आमने-सामने टक्कर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर जिले के जमानियां में शनिवार को धरम्मरपुर पक्का पुल पर घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। धान लदे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और गौ-वंशी से लदे एक पिकअप वाहन के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप का पिछला हिस्सा पुल की रेलिंग पर चढ़ गया, जिससे पुल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।

हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर और पिकअप के चालक मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से पिकअप वाहन को सुरक्षित रूप से पुल से नीचे उतारकर कोतवाली ले आई।

कोतवाली प्रभारी राम सजन नागर ने बताया कि यह दुर्घटना घने कोहरे के कारण हुई है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि फरार चालकों की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
 
 '