गाजीपुर में स्कॉर्पियो से भैंस चोरी, पशुपालकों में भय
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के महेगवां गांव में शुक्रवार की मध्यरात्रि एक भैंस और उसके बच्चे की चोरी हो गई। स्कॉर्पियो सवार चोरों ने महेगवां निवासी रितेश राम के घर के बरामदे से पशुओं को चुराया।
ग्रामीणों के अनुसार, रात लगभग दो बजे आहट सुनकर जब वे जागे, तब तक चोर स्कॉर्पियो गाड़ी पर भैंस लादकर वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन मार्ग से फरार हो चुके थे।
पीड़ित रितेश राम ने बताया कि चोरी हुई भैंस की कीमत लगभग अस्सी हजार रुपये थी। उन्होंने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। यह घटना थाना मुख्यालय से मात्र दो किलोमीटर दूर स्थित महेगवां गांव की बस्ती में हुई, जिससे चोरों ने पुलिस के लिए एक चुनौती खड़ी कर दी है।
पशु चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से पशुपालकों में भय का माहौल है। एक पशुपालक ने बताया कि छोटी-बड़ी चोरियां अक्सर हो रही हैं, लेकिन उनका खुलासा नहीं हो पा रहा है। इससे किसान और पशुपालक रात में जागकर रखवाली करने के बावजूद डरे हुए हैं। उन्होंने क्षेत्रीय पुलिस से गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की अपील की है।
इस मामले में थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर छानबीन की जा रही है और पशु चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
