Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में JCB ने साइकिल सवार किशोरी को रौंदा, चालक फरार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सुहवल थाना अंतर्गत ढढनी नगसर मार्ग पर माधोपुर गांव के समीप आज शनिवार को एक अनियंत्रित जेसीबी ने साइकिल सवार 15 वर्षीय किशोरी को टक्कर मार दी। हादसे में किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, सुहवल थाना क्षेत्र निवासी किशोरी (काल्पनिक नाम मन्नो) साइकिल से मलसा जा रही थी, तभी सामने से आ रही जेसीबी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि किशोरी साइकिल सहित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। हादसे के बाद जेसीबी चालक वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर मौके से फरार हो गया।

किशोरी को अचेत देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने चालक का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन वह चकमा देकर भाग निकला। ग्रामीणों ने तत्काल घायल किशोरी के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे और उसे आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

घायल किशोरी के पिता विनोद तिवारी ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार उनकी बेटी को निजी अंगों में गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी शनिवार को किसी काम से मलसा जा रही थी।

पिता ने आरोप लगाया कि ढढनी की ओर से आ रही तेज रफ्तार जेसीबी ने गलत दिशा में आकर उनकी बेटी को टक्कर मारी। उन्होंने बताया कि जब वह शिकायत लेकर जेसीबी मालिक के पास गए, तो मालिक ने उनकी बेटी का हाल जानने के बजाय उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। पिता के अनुसार, जेसीबी मालिक दबंग और प्रभावशाली व्यक्ति है।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि उन्हें अभी तक इस हादसे की कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना मिलने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
 
 '