गाजीपुर में चोरी की मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के बहरियाबाद पुलिस ने चोरी की एक मोबाइल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सादात ब्लाक अंतर्गत कबीरपुर के पास से हुई। अभियुक्त की पहचान आजमगढ़ निवासी आयुष कुमार के रूप में हुई है।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, उपनिरीक्षक महेंद्र प्रसाद अपनी टीम के साथ शनिवार को गश्त पर थे। मुखबिर की सूचना पर टीम ने कबीरपुर के पास से आयुष कुमार को पकड़ा।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आयुष कुमार पुत्र जुग्गी लाल, निवासी ग्राम सुल्तानीपुर, थाना तरवां, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है। उसकी उम्र लगभग 20 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने उसके पास से रियलमी कंपनी का एक चोरी का मोबाइल बरामद किया है।
बहरियाबाद थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ बहरियाबाद थाने में मुकदमा अपराध संख्या 226/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 191(2), 115(2), 351(2), 351(3), 303(2), 317(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
