Today Breaking News

गाजीपुर में एंबुलेंस को सफारी ने मारी टक्कर, एक की मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद इलाके में शनिवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के चांदपुर टोल प्लाजा पर एक सड़क हादसा हुआ। यहां चैनल नंबर 340 पर एक तेज रफ्तार सफारी वाहन ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एंबुलेंस में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
यह एंबुलेंस दिल्ली से हाजीपुर जा रही थी, जिसमें सीआईएसएफ में कार्यरत अमित कुमार अपने पिता का शव लेकर जा रहे थे। चांदपुर टोल प्लाजा के पास एंबुलेंस में सवार इमरान खान (पुत्र तालिब, निवासी नागलोई, पुरानी दिल्ली) वाहन के पीछे का शीशा साफ कर रहे थे। तभी पीछे से उसी लेन में आ रही सफारी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से इमरान खान की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। एंबुलेंस को अरमान अली चला रहे थे, जबकि सफारी वाहन प्रवीण कुमार (पुत्र प्रभुनाथ राम, निवासी मयूर विहार कॉलोनी, मऊ) चला रहे थे। सफारी में सवार लोग मऊ से पटना जा रहे थे और वे इस हादसे में सुरक्षित बताए गए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही चौकी मच्छटी के श्याम सिंह मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है।

यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी भरत यादव ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर आवागमन सामान्य कर दिया गया है।
 
 '