गाजीपुर में कोहरे से रेल सेवाएं प्रभावित, जनजीवन अस्त-व्यस्त
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर में कोहरे के कारण हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। ठंड और घने कोहरे के चलते आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त रहा। कई ट्रेनें घंटों देरी से चलीं, जिससे यात्रियों को स्टेशन पर कड़ाके की ठंड में इंतजार करना पड़ा।
ठंड के कारण बाजारों में चहल-पहल कम दिखी। ग्रामीण इलाकों में लोग घरों के अंदर दुबके रहे। बहुत जरूरी होने पर ही लोग स्वेटर, जैकेट और मफलर जैसे गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकले। दिनभर धूप न निकलने के कारण लोग ठिठुरते नजर आए।
रेलवे के अनुसार, कोहरे के कारण कई ट्रेनें रद्द भी की गईं। अप रूट पर विभूति एक्सप्रेस (गया-डीडीयू मार्ग से) और कुंभ एक्सप्रेस रद्द रहीं, जबकि डाउन रूट पर उपासना एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया।
अप रूट पर चलने वाली ट्रेनों में सीमांचल एक्सप्रेस एक घंटा, पटना-कुर्ला एक्सप्रेस एक घंटा, अमृतसर मेल बारह घंटा, फरक्का एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, पटना-डीडीयू पैसेंजर दो घंटा, श्रमजीवी एक्सप्रेस एक घंटा, ब्रह्मपुत्र मेल डेढ़ घंटा और दादर-गुवाहाटी एक्सप्रेस एक घंटा देरी से चलीं।
इसी तरह, डाउन रूट की ट्रेनों में श्रमजीवी एक्सप्रेस दो घंटा, डीडीयू-पटना पैसेंजर डेढ़ घंटा, डीडीयू-ताड़ीघाट पैसेंजर डेढ़ घंटा, दादर-गुवाहाटी तीन घंटा, डीडीयू-पटना पैसेंजर एक घंटा, मगध एक्सप्रेस दस घंटा, सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस दो घंटा, ब्रह्मपुत्र मेल सात घंटा, अमृतसर मेल डेढ़ घंटा, फरक्का एक्सप्रेस पांच घंटा और सीमांचल एक्सप्रेस तीन घंटा विलंब से पहुंचीं।
