Today Breaking News

गाजीपुर पुलिस ने 14 गुमशुदा मोबाइल बरामद किए, फोन मालिकों को सौंपे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद की जमानियां थाना पुलिस और सीसीटीएनएस टीम ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 14 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन फोनों की अनुमानित कीमत लगभग 3.15 लाख रुपये है। पुलिस ने इन मोबाइलों को उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिया।
यह सफलता पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और क्षेत्राधिकारी जमानियां के कुशल निर्देशन एवं सतत पर्यवेक्षण में जमानियां पुलिस टीम द्वारा हासिल की गई।

पुलिस के अनुसार, गुमशुदा मोबाइल फोन के संबंध में पीड़ित धारकों ने पहले विभिन्न तिथियों पर CEIR पोर्टल के माध्यम से शिकायतें दर्ज कराई थीं।

इन शिकायतों के आधार पर, जमानियां पुलिस टीम ने तकनीकी और मैनुअल प्रयासों से लगातार काम किया, जिससे मोबाइल फोन को ट्रेस किया जा सका। अंततः, पुलिस ने सभी फोन बरामद कर लिए। 28 दिसंबर 2025 को सभी मोबाइल फोन उनके संबंधित स्वामियों को विधिवत सौंप दिए गए।

मोबाइल वापस मिलने के बाद, सभी धारकों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मोबाइल आजकल जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसके खो जाने से काफी परेशानी होती है। जमानियां पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से आम जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हुआ है।

 
 '