गाजीपुर में दोहरे हत्याकांड में पांचवें दिन भी लापता शव नहीं मिला, SDRF की टीमें लगातार कर रहीं तलाश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गहमर गांव के पूरब पोखरा पट्टी खेलूराय में बुधवार रात हुए दोहरे हत्याकांड के पांचवें दिन भी लापता युवक अंकित सिंह का शव बरामद नहीं हो सका है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें लगातार उसकी तलाश कर रही हैं।
रविवार सुबह से एसडीआरएफ की एक टीम के साथ एनडीआरएफ की दो टीमें भी तालाब में उतर गईं। एसडीएम सेवराई संजय यादव और सीओ जमानिया अनिल कुमार की निगरानी में देर शाम तक गहनता से खोजबीन की गई, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। गुरुवार से ही एसडीएफआर की टीम लगातार तलाश में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि गहमर गांव की पट्टी खेमनराय, बाबूराय और भीवराय के युवकों का बीते कुछ महीनों से पट्टी खेलूराय के युवकों से विवाद चल रहा था। दोनों गुट कई बार आमने-सामने आ चुके थे और एक-दूसरे पर रिपोर्ट भी दर्ज करा चुके थे। राजनीतिक हस्तक्षेप और पुलिस की कथित लापरवाही के कारण यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया।
बुधवार रात हुए दोहरे हत्याकांड के बाद पट्टी खेलूराय की गलियां सन्नाटे में डूबी हैं। पट्टी खेमनराय, बाबूराय और भीवराय में भी खामोशी छाई हुई है। मृतकों के घरों से रह-रहकर सिसकियां सुनाई दे रही हैं। गांव में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पीएसी तैनात की गई है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
सीओ अनिल कुमार ने बताया कि जब तक शव नहीं मिल जाता, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता। पुलिस अपना काम कर रही है।
