Today Breaking News

गाजीपुर में हाईट गेज में फंसी ट्रक, घंटों लगा जाम, एम्बुलेंस भी फंसी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानिया स्टेशन बाईपास पर रविवार देर शाम एक चोकर लदी ट्रक रेलवे हाईट गेज बैरियर में फंस गई। यह घटना करजहीं क्रॉसिंग स्थित NH-24 पर शाम करीब 6:30 बजे हुई, जिससे सड़क पर घंटों लंबा जाम लग गया। जाम में एक एम्बुलेंस (UP 32 EG 7099) भी फंस गई, जो टोकवा से मरीज लेने जा रही थी। हालांकि, इस घटना से रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, ट्रक संख्या BR 01 GH 0459 कटनी से चोकर लेकर भोजपुर (बिहार) जा रही थी। ट्रक पर लदे चोकर की ऊंचाई अधिक होने के कारण यह बाईपास क्रॉसिंग पर लगे दूसरे रेलवे हाईट गेज बैरियर में फंस गई। इसके परिणामस्वरूप, राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही गेटमैन ने तत्काल आरपीएफ को सूचित किया। मौके पर पहुंची आरपीएफ टीम ने यातायात नियंत्रित करने के लिए काफी प्रयास किए। बाद में, एक हाइड्रा मशीन की सहायता से ट्रक को बैरियर से बाहर निकाला गया, जिसके बाद सड़क पर यातायात सामान्य हो सका।

ट्रक चालक मुन्ना गोंड ने बताया कि उन्होंने पहला हाईट गेज बैरियर सफलतापूर्वक पार कर लिया था, लेकिन दूसरे बैरियर से गुजरते समय ट्रक फंस गई। स्थानीय वाहन चालकों का आरोप है कि सड़क की ऊंचाई अधिक होने के कारण इस रेलवे क्रॉसिंग पर हाईट गेज बैरियर अक्सर क्षतिग्रस्त होते रहते हैं।

यह भी उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर 2025 को भी इसी स्थान पर एक अन्य ट्रक ने इसी हाईट गेज बैरियर को जड़ से उखाड़ दिया था। और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। घटनास्थल पर आरपीएफ उपनिरीक्षक राजीव कुमार, ब्रिज किशोर सिंह और अरुण कुमार सिंह मौजूद थे।
 
 '