Today Breaking News

गाजीपुर में कोहरे से ट्रेनें घंटों लेट, यात्रियों को परेशानी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में दिलदारनगर में घने कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन तरह प्रभावित हुआ है। दर्जनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को स्टेशन पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
यात्री अपनी ट्रेनों की स्थिति जानने के लिए पूछताछ केंद्रों पर भारी भीड़ लगाए हुए हैं। ट्रेनों के विलंब और रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अप रूट पर चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें भी काफी विलंबित रहीं। इनमें अमृतसर मेल तीन घंटे, विभूति एक्सप्रेस सात घंटे, फरक्का एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, पटना-वाराणसी पैसेंजर एक घंटे, पटना-डीडीयू पैसेंजर ढाई घंटे, श्रमजीवी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, सिकंदराबाद एक्सप्रेस एक घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल एक घंटे, दादर-गुवाहाटी एक्सप्रेस एक घंटे, बक्सर-डीडीयू पैसेंजर एक घंटे और कुंभ एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से पहुंचीं।

डाउन रूट पर उपासना एक्सप्रेस रद्द कर दी गई। इसके अलावा, संघमित्रा एक्सप्रेस एक घंटे, डीडीयू-पटना पैसेंजर डेढ़ घंटे, दादर-गुवाहाटी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, सूरत एक्सप्रेस एक घंटे और विभूति एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से दिलदारनगर पहुंचीं।
 
 '