गाजीपुर में दहेज में नहीं मिली बुलेट, विवाहिता को घर से निकला, पति समेत 5 पर केस दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जंगीपुर थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का एक मामला सामने आया है। बुलेट मोटरसाइकिल की अतिरिक्त मांग पूरी न करने पर एक विवाहिता को उसके घर से निकाल दिया गया। पीड़िता अंजली प्रजापति ने पुलिस को इस संबंध में तहरीर दी है।
अंजली प्रजापति वार्ड नंबर 2 जंगीपुर की निवासी हैं। उनका विवाह वर्ष 2020 में सैदपुर थाना क्षेत्र के सराय अली खां निवासी अजीत प्रजापति से हुआ था। विवाह के समय अंजली के परिजनों ने एक लाख इक्यावन हजार रुपये नकद, सोने की सीकड़ी, अंगूठी और अन्य आवश्यक घरेलू सामान दहेज के रूप में दिया था।
अंजली के अनुसार, शादी के शुरुआती कुछ महीने सब ठीक रहा। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग उनसे बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर अंजली को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
पीड़िता ने बताया कि विरोध करने पर उसे गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई। आरोप है कि उसके चार वर्षीय बेटे को अपने पास रखकर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया।
जंगीपुर थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सास ललिता देवी, ससुर दुखरन, पति अजीत प्रजापति तथा देवर लालू और विवेक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
