Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में ट्रेलर ने स्कॉर्पियो को टक्कर मारी, बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हादसा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गहमर कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे 124 - सी पर मंगलवार रात 9:30 बजे एक सड़क हादसा हुआ। रिपोर्टिंग पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़ी स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी।
यह हादसा एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हुआ। बिहार के चौसा निवासी झोलन बारा से बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे, तभी बारा रिपोर्टिंग पुलिस चौकी के पास ट्रेलर के सामने आ गए। इस दौरान सड़क किनारे अलाव ताप रहे ग्रामीण बाल-बाल बच गए।

हादसे के बाद चालक ट्रेलर लेकर भागने लगा। ग्रामीणों ने घेराबंदी कर हाईवे पर ट्रेलर को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ट्रेलर को बारा चौकी ले आई। चौकी प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रेलर और उसके चालक को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।
 
 '