गाजीपुर में पति और बहू ने सास को पीटा, हालत गंभीर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के सिगेंरा गांव में मंगलवार देर शाम एक बुजुर्ग महिला को उसके पति और बहू ने लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पीड़िता बतासी देवी(60) पत्नी रामआशीष राजभर ने बताया कि विवाद घर में रखे आटे को लेकर शुरू हुआ। उन्होंने बकरियों को थोड़ा सा आटा डाल दिया था, जिस पर बहू वंदना देवी ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
बतासी देवी के विरोध करने पर बहू वंदना ने उनके पति रामआशीष को बुलाया। इसके बाद पति और बहू दोनों ने मिलकर बतासी देवी को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, जिससे वह लहूलुहान हो गईं। पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया और अस्पताल पहुंचाया।
घटना के बाद पीड़िता ने स्थानीय थाने में पति रामआशीष और बहू वंदना देवी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। उन्होंने अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल पीड़िता का उपचार कराकर उसे घर छोड़ दिया गया है।
