Today Breaking News

गाजीपुर में छेड़छाड़ केस में गलत आरोपी दिखाकर रिपोर्ट निस्तारित, पीड़िता ने SP से लगाई न्याय की गुहार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र की एक पीड़िता ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा से न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता का आरोप है कि छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने उसके द्वारा बताए गए आरोपी के बजाय किसी अन्य युवक की तस्वीर लगाकर शिकायत को निस्तारित कर दिया, जिससे उसे न्याय नहीं मिल सका।
पीड़िता ने बताया कि यह घटना 18 नवंबर को हुई थी। वह खेत से काम कर घर लौट रही थी, तभी गांव के एक युवक ने उसे रास्ते में रोककर परेशान किया। किसी तरह खुद को बचाकर वह घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी।

उसी दिन परिजन नंदगंज थाने पहुंचे और लिखित तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी को थाने बुलाया, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद पीड़िता ने 24 नवंबर को जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद नंदगंज थाना अध्यक्ष पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिया।

हालांकि, पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने उसके द्वारा बताए गए आरोपी का नाम और फोटो न लगाकर किसी अन्य युवक की फोटो लगाकर मामले का निस्तारण दिखा दिया। इसी शिकायत को लेकर मंगलवार को पीड़िता अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। एसपी डॉ. नीरज राजा ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से सुना और परिवार को उचित कार्रवाई तथा न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

इस घटना के संबंध में जब नंदगंज थाना अध्यक्ष से बात की गई, तो उन्होंने छेड़छाड़ के मामले से इनकार किया। उन्होंने इसे मारपीट का मामला बताया। थाना अध्यक्ष ने कहा कि जब उनके पास यह मामला आएगा, तो वे पूरे प्रकरण की जांच करेंगे और उचित कार्रवाई की जाएगी।
 
 '