गाजीपुर में गहमर हत्याकांड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, तमंचा- कारतूस बरामद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने गहमर हत्याकांड के वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
यह कार्रवाई गाजीपुर जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। थाना गहमर पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक और चौकी प्रभारी सेवराई के साथ क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गहमर हत्याकांड का वांछित अभियुक्त थाना क्षेत्र में मौजूद है और भागने की फिराक में है।
सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मठिया घाट के पास पहुंची। सामने से आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस को देखकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा।
घायल अभियुक्त को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा, गाजीपुर भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान ओम सिंह (लगभग 19 वर्ष), पुत्र सुनील सिंह, निवासी ग्राम गहमर पट्टी खेलूराय, थाना गहमर, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त ओम सिंह के विरुद्ध थाना गहमर में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। मुठभेड़ और बरामदगी के संबंध में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना गहमर पुलिस और चौकी सेवराई पुलिस टीम ने अंजाम दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ अभियान इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा।
