गाजीपुर ट्रिपल मर्डर में थाना इंचार्ज समेत 3 सस्पेंड, दो युवकों के शव बरामद, एक लापता
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गहमर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुए तिहरे हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। लापरवाही बरतने के आरोप में सैदपुर कोतवाल शैलेश कुमार मिश्रा और गहमर थाने में तैनात 2 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। गहमर कोतवाल दीनदयाल पांडेय को लाइन हाजिर किया गया है।
एसपी ने स्पष्ट किया कि तिहरे हत्याकांड से जुड़ी कानून-व्यवस्था और जांच में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासनिक फेरबदल के तहत प्रमोद कुमार सिंह को गहमर थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। नए प्रभारी को निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं।
गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र में 24 दिसंबर को हुई सनसनीखेज घटना में दो युवकों की हत्या कर दी गई, जबकि एक युवक अब भी लापता है। मृतकों की पहचान विक्की और सौरभ के रूप में हुई है। पुलिस तीसरे युवक के शव की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया - मृतक और आरोपी पक्षों के बीच पहले से पुरानी रंजिश चली आ रही थी। दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं। सितंबर माह में भी आपसी झगड़े को लेकर दोनों पक्षों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई थी।
एसपी के अनुसार, सभी युवक 20 से 25 वर्ष की उम्र के हैं और उनके बीच गांव में वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था। घटना के दिन जब युवक दोबारा गांव पहुंचे तो दूसरे गांव के युवकों ने उन्हें घेर लिया। जमीन पर गिराने के बाद उनके साथ मारपीट की गई और भारी वस्तु से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
घटना के बाद दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों ने शवों को गांव के तालाब में फेंक दिया। दोनों शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीसरे युवक की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना को लेकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो अन्य जिलों और आसपास के प्रदेशों में लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह बेहद जघन्य घटना है और इसमें शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई भी की जाएगी।
