गाजीपुर में मंत्री ओपी राजभर ने जनचौपाल में सुनी फरियादें, 130 मामले दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मरदह ब्लॉक मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला और जनचौपाल का आयोजन किया गया। इसमें जंगीपुर और जहुराबाद विधानसभा क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों से हजारों लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जहुराबाद विधानसभा के विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर (पंचायती राज मंत्री व सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष) थे। उन्होंने जनचौपाल में सभी फरियादियों की बात सुनी और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को त्वरित कार्रवाई तथा समाधान के निर्देश दिए।
मंत्री राजभर ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता ग्रामीण गरीब जनता की समस्याओं को सुनकर समय पर उनका समाधान करना है। इसी उद्देश्य से यह आयोजन ब्लॉक मुख्यालय पर किया गया है, जो भविष्य में भी जारी रहेगा।
जनचौपाल के दौरान कुल 130 फरियादियों ने लिखित शिकायत पत्र मंत्री को सौंपे। इनमें से अधिकांश मामले राजस्व विभाग से संबंधित थे।
मंत्री के ब्लॉक मुख्यालय पर घंटों मौजूद रहने के कारण स्थानीय कर्मचारियों में सक्रियता बनी रही। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह 'मंटू', जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राजभर, एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, बीडीओ, एडीओ, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, भाजपा और सुभासपा के कई नेता उपस्थित थे।
