गाज़ीपुर में 593 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न, विधायक ने दिया आर्शिवाद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक विशाल समारोह आयोजित किया गया।आईटीआई ग्राउंड में हुए इस कार्यक्रम में जिले के 16 ब्लॉकों से आए 593 जोड़ों का विवाह वैदिक रीति-रिवाजों से संपन्न हुआ। कुल 741 जोड़ों ने इस योजना के लिए पंजीकरण कराया था।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और जखनिया विधायक बेदी राम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और इस योजना को सामाजिक समरसता बढ़ाने वाली एक महत्वपूर्ण पहल बताया।
प्रशासनिक अधिकारियों और सभी 16 ब्लॉकों के कर्मचारियों ने कार्यक्रम के सुचारु संचालन में महत्वपूर्ण सहयोग दिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहायता प्रदान करती है।
इसके तहत प्रत्येक जोड़े को वित्तीय सहायता, वस्त्र और घरेलू उपयोग का सामान दिया जाता है, जिससे विवाह का आर्थिक बोझ कम होता है। यह समारोह जरूरतमंद परिवारों को राहत देने के साथ-साथ समाज में एकता और सहयोग का संदेश भी देता है।
